हाइलाइट्सविरार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया दो बेटियां पिता की लाश के साथ 4 दिन तक घर में रहीं1 अगस्त को हार्ट अटैक से हुई थी पिता की मौतदो बहनें अविवाहित थीं,उनकी मां मानसिक रूप से विक्षिप्त हैंएक बहन ने समुद्र में कूदकर जान दे दी,जबकि दूसरी बहन को पुलिस और लोगों ने बचा लियामुंबईमुंबई से सटे विरार इलाके में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां दो बहनें पिता की मौत के बाद चार दिन तक उनकी लाश के साथ रहीं। दरअसल लड़कियों के पिता की मौत 1 अगस्त को हो गई थी। लेकिन इस बात की जानकारी किसी और को ना लगे इसलिए लड़कियों ने लाश के पास कपूर और सुगन्धित धूप और अगरबत्ती जलाकर रखी थी। एक बहन ने किया सुसाइडदो बहनों में से बड़ी बहन ने समंदर में कूदकर आत्महत्या कर ली है जबकि छोटी बहन जब सुसाइड करने के लिए गयी तब उसे वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। जब पुलिस ने इस मामले में युवती से पूछताछ की तब इस पूरे मामले का पता चला। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की पेंशन से घर खर्च चलता था। घर में है मानसिक विक्षिप्त मांलड़की ने पुलिस को यह भी बताया कि घर में उसकी बूढ़ी मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घर की आर्थिक हालत काफी ख़राब है। दोनों बहनों की शादी भी नहीं हुई थी। यह घटना विरार वेस्ट की गोकुल टाउनशिप परिसर की अग्रवाल ब्रुकलीन पार्क इमारत में रहने वाले हरिदास साहकार के परिवार में हुई। फ़िलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ताकि जरुरी मदद देकर पीड़ित परिवार को हौसला दिया जा सके। क्वॉरंटीन के डर से नहीं बताई पिता की मौत वाली बातपुलिस द्वारा बचाई गई लड़की ने पुलिस को यह बताया की उन्हें लगा कि उनके पिता की मौत कोरोना की वजह से हो गयी है। ऐसे में अब उन्हें कोविड केयर सेंटर में क्वॉरंटीन होना पड़ेगा। इसी वजह से दोनों बहनों ने पिता की लाश को चार दिन तक अपने घर में ही रखा। बाद में पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।दो बेटियां पिता की लाश के साथ 4 दिन तक घर में रहीं