हाइलाइट्स:नोएडा शूटिंग रेंज शूटर दादी के नाम पर करने का हुआ था ऐलान30 अप्रैल को कोरोना की वजह से शूटर दादी का हुआ था निधनयूपी विधानसभा चुनाव से पहले जाट वोट बैंक साधने की कवायदपंचायत चुनाव में जाट लैंड में आरएलडी को मिली थी कामयाबी शादाब रिजवी, मेरठजाटलैंड में बीजेपी को शायद अपनी खोई ताकत का एहसास है। यही वजह है कि बागपत की शूटर दादी चंद्रो तोमर के बहाने जाटों को लुभाने की कवायद तेज हो गई है। यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में शूटर दादी चंद्रो को सम्मान देने के नोएडा शूटिंग रेंज उनके नाम पर करने का ऐलान किया है। सियासी जानकार इसे जाटों को साधने के लिए बीजेपी के सियासी दांव के रूप में देख रहे हैं। तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर वेस्ट यूपी में बीजेपी का ग्राफ नीचे माना जा रहा है। वेस्ट यूपी के गांवों में कई जगह बीजेपी नेताओं का विरोध होने और पंचायत चुनाव में कम समर्थन मिलने से बीजेपी संगठन में बेचैनी हैं। वेस्ट यूपी अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का ऐलान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही बीजेपी ने क्षेत्रीय अध्यक्षों की घोषणा में जातीय समीकरणों को साधा है। नहीं रहे ‘छोटे चौधरी’ अजित सिंह, बेटे ने दी जानकारी’शूटर दादी’ को यूपी सरकार का सम्मान- चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा के शूटिंग रेंज का नामकरण3 चुनाव में मिला साथ, पंचायत चुनाव में पिछड़ी बीजेपी2013 में मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद जाटों का बड़ा साथ बीजेपी को मिला था। जो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहा। अब किसान आंदोलन से नाराजगी देखी गई। इसका सीधा असर पंचायत चुनाव में देखने को मिला। जिला पंचायत सदस्य से लेकर बाकी पदों पर बीजेपी को उम्मीद से भी कम जीत मिल सकी।Chandro Tomar Death News: नहीं रहीं ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर, मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था कोरोना का इलाजशूटर दादी के बहाने बीजेपी का सियासी दांव!खासकर चौधरियों के जनाधार पर वेस्ट यूपी में अपनी पहचान रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल और उसकी साथी समाजवादी पार्टी को पंचायत चुनाव में वेस्ट यूपी में पसंद किया गया। ऐसे में शूटर दादी चंद्रो के निशाने से उनके सजातीय जाट वोट बैंक पर सियासी निशाना साधने की रणनीति के तौर पर योगी के इस कदम को देखा जा रहा हैं। दरअसल, बागपत के गांव जौहड़ी की शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा शूटिंग रेंज का नाम रखने की घोषणा की है। दादी चंद्रो के नाम कई खिताब हैं। कोरोना पॉजिटिव शूटर दादी चंद्रो तोमर ने 30 अप्रैल को अंतिम सांस ली थी।किसान आंदोलन की आड़ में पूरा हो रहा कोई गुप्त एजेंडा: अनिल विजAjit Singh: ‘वो हंसी नहीं भूलती’…’छोटे चौधरी’ की अधूरी कसक जयंत के जिम्मे, अजित सिंह के ना होने के मायनेकिसान आंदोलन से संजीवनी लेकर मिशन-2022 में जुटी RLDउधर वेस्ट यूपी में खेती कानून को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन से हाशिये पर जा चुकी आरएलडी को नई संजीवनी मिल गई है। आरएलडी ने जिला पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराया। अब नई ताकत के साथ आरएलडी अगले साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में आरएलडी से छिटक चुके नेता पार्टी में वापसी कर रहे हैं। यहां तक कि माहौल को देखते हुए बीजेपी के जाट नेता भी आरएलडी जॉइन कर रहे हैं। शामली के थानाभवन से पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस ने आरएलडी का दामन थाम लिया है।Kisan Andolan: एक बार लागू तो होने दें किसान….देखिए कृषि कानूनों पर क्या बोले खट्टरकिसान आंदोलन में पुलिसवालों की पिटाई, राकेश टिकैत बोले- सादी वर्दी में होंगे इसलिए नहीं पहचान पाए2013 में मुजफ्फरनगर-शामली में हुए दंगों के बाद आरएलडी का वोट बैंक बुरी तरह से बिखर गया था। आरएलडी अब अपने वोट बैंक को सहेजने में जुट गई है। दरअसल, जानकारों का कहना है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ वेस्ट यूपी में किसानों के सरकार और बीजेपी के खिलाफ पनपे कथित आक्रोश को आरएलडी ने अपने पक्ष में करने में काफी हद तक कामयाबी हासिल की। (शामली से एनबीटी संवाददाता शरद मलिक के इनपुट के साथ) चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज