VIDEO: बड़े अफसोस की बात है… राज्यसभा में आज ऐसा क्‍या हुआ कि जयशंकर भी दुखी हो गए – s jaishankar sad as opposition create ruckus in rajya sabha watch video

S Jaishankar News: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में बयान दिया। वह विदेश में भारत की बढ़ती साख से सदन को रूबरू करा रहे थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने खूब नारेबाजी और हंगामा किया। मजबूरन विदेश मंत्री को भाषण रोकना पड़ा। बाहर आकर जयशंकर ने पूरे घटनाक्रम पर दुख जताया। उन्‍होंने कहा, ‘…यह बहुत अफसोस की बात है कि ऐसे विषय पर जिससे पूरे देश का हित जुड़ा है उसे विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उनके मन में था कि कुछ भी सफलता हो उन्हें या तो उसकी आलोचना करनी है या देश तक उस संदेश को पहुंचने नहीं देना है…देश में आपस में जो भी विवाद हो लेकिन देश के बाहर तो हमें एकता दिखानी चाहिए। कम से कम जहां देशहित, प्रगति की बात हो वहां हमें राजनीति को दरकिनार कर उसकी प्रशंसा करनी चाहिए।’ देखें वीड‍ियोCurated byदीपक वर्मा|नवभारतटाइम्स.कॉम|27 Jul 2023TimesXP HindiNewsS Jaishankar Sad As Opposition Create Ruckus In Rajya Sabha Watch Video