Weather Tomorrow,झमाझम बारिश, बाढ़ के बीच ‘सूखे’ से जूझ रहे ये राज्य, यहां मॉनसून को क्या हो गया? – india weather forecast bihar jharkhand up monsoon rain deficient state amid flood in gujarat himachal weather

यूपी : 7 जिलों में कम बारिशदेश में सबसे कम बारिश वाले राज्य में उत्तरप्रदेश का नाम भी शामिल है। यूपी में अभी तक बारिश बेहद कम हुई है। स्थिति यह है कि राज्य के 31 जिलों में अभी तक झमाझम बारिश का इंतजार है। प्रदेश में 13 जिले ऐसे हैं जहां अभी तक 40 से 60 प्रतिशत ही बारिश हुई है। सूबे के 7 जिलों में 40 फीसदी से कम बारिश हुई है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी यूपी में तो अच्छी बारिश हुई है लेकिन पूर्वांचल और मध्य यूपी में बारिश कम हुई है। यहां देवरिया, पीलीभीत, मऊ, कुशीनगर, चंदौली, बस्ती और मिर्जापुर ऐसे जिले हैं जहां बारिश 40 फीसदी से कम हुई है।बिहार : 40 फीसदी कम बारिशबिहार में भी मॉनसून अभी रुठा ही हुआ है। इस सीजन में अभी तक प्रदेश में होने वाली बारिश का रिकॉर्ड पूरा नहीं हो पाया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा। बारिश की कमी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पूरे राज्य में सामान्य से 41 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, राज्य के 22 जिले ऐसे हैं जहां 40 फीसदी कम बारिश हुई है। राजधानी पटना में ही सामान्य से 50 फीसदी कम बदरा बरसे हैं। बारिश नहीं होने से प्रदेश के किसानों की परेशानी बढ़ती दिख रही है। राज्य में 1 जून से 21 जुलाई तक की अवधि में 238.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह सामान्य बारिश 405.7 मिलीमीटर से 41 प्रतिशत कम है। 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच हल्की बारिश की संभावना है।झारखंड : सूखे जैसे बन रहे हालातकम बारिश के कारण झारखंड में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। झारखंड में 45 प्रतिशत कम बारिश होने की वजह से राज्य सूखे जैसे स्थिति दिख रही है। मॉनसून का मौसम पीक पर होने के बावजूद राज्य में लगभग 85 प्रतिशत कृषि भूमि पर फसलों की बुवाई नहीं हुई है। झारखंड में 22 जुलाई तक 45 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। राज्य में एक जून से 22 जुलाई तक 229.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई है। जबकि इस अवधि के दौरान सामान्य बारिश 414.9 मिमी रहती है। झारखंड के 12 जिले 50 प्रतिशत से अधिक बारिश की कमी का सामना कर रहे हैं। वहीं चतरा और जामताड़ा में बारिश में सबसे अधिक कमी क्रमश: 75 प्रतिशत और 67 प्रतिशत दर्ज की गई है। केवल तीन जिले साहिबगंज, गोड्डा और सिमडेगा में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है।मेघालय : औसत से कम बारिशमेघालय में भी इस सीजन में अभी औसत से कम बारिश हुई है। देश के चार सबसे कम बारिश वाले राज्यों में मेघालय का नाम भी शामिल है। हालांकि, मेघालय ऐसा राज्य है जहां भारत में सबसे अधिक बारिश होती है। राज्य में मासिनराम और चेरापूंजी ऐसी जगह है जहां सबसे अधिक वर्षा होती है। जून में राज्य में औसत से अधिक बारिश हुई थी। जून में यहां औसतन 842 एमएम बारिश के मुकाबले 1039 एमएम बारिश हुई थी। जुलाई में स्थिति बदली हुई है। मौजूदा स्थिति में यहां बारिश का कोटा औसत से कम है।