गोरखपुरउत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अध्यक्ष पद को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने सरगर्मी तेज कर दी है। इस सिलसिले में गोरखपुर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद ने जिला पंचायत सदस्य अलोक गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिए उम्म्मीदवार घोषित किया है लेकिन अलोक गुप्ता पर एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।अलोक गुप्ता पर लगा यौन शोषण का आरोपसमाजवादी पार्टी (एसपी) से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अलोक गुप्ता पर कैंपियरगंज की एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह समाज कल्याण ऑफिस में किसी काम के लिए गई थी। इस दौरान पार्किंग में उनकी मुलाकात जिला पंचायत सदस्य अलोक गुप्ता से हुई। बातों-बातों में उन्होंने महिला को मानव सेवा संस्थान के हेड ऑफिस बुलाया और 6 जून 2021 को उनका यौन शोषण किया। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। उधर, इस मामले में अलोक गुप्ता की पत्नी और समाजवादी पार्टी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व सचिव पूनम गुप्ता ने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं। विपक्षी पार्टी की तरफ से एसपी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।3 जुलाई को होगा मतदानउत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी होने के बाद एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वार्ड नं 46 से बड़हलगंज के खेड़सरी गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य और मानव सेवा संस्थान के प्रबंधक अलोक गुप्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी। इसके लिए बीजेपी ने गोरखपुर-बस्ती और आजमगढ़ जिलों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का खाका तैयार कर लिया है। जल्द नाम की घोषणा की जाएगी। कौन लड़ सकता है जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावजिला पंचायत सदस्य ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। गोरखपुर में 68 वार्डों से जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीतकर आए हैं। इनमें से जिस प्रत्याशी को 35 जिला पंचायत सदस्य अपना मत देंगे वही अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित होगा।