कोई भी देख सकता है वॉट्सऐप की पर्सनल चैट, ये फीचर जानकर हो जाएंगे हैरान – whatsapp screen sharing feature fro ios and android users

वॉट्सऐप की तरफ से एक नया फीचर दिया जा रहा है। इसका नाम है स्क्रीन शेयरिंग फीचर. जैसा कि नाम से मालूम है कि इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप के जरिए अपने फोन की स्क्रीन को किसी दूसरे के साथ शेयर कर पाएंगे। इससे कोई भी देख पाएगा कि आखिर आपके फोन पर क्या चल रहा है। बता दें कि यह तभी संभव होगा, जब कोई आपको खुद के स्मार्टफोन के स्क्रीन को एक्सेस करने की इजाजत देगा।कैसे काम करेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचरयह फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान उपलब्ध रहेगा। इस फीचर की मदद से अगर आप चाहते हैं, तो अपने पूरे फोन की स्क्रीन को किसी के साझा कर पाएंगे। या फिर किसी खास विंडो को साझा करना चाहते हैं, तो उसका भी ऑप्शन दिया जाएगा। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की तरफ से इस फीचर का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा फीचर पहले से गूगल और माइक्रोसॉफ्ट वीडियो कॉलिंग ऐप में दिया जा रहा है, जिसे आप वॉट्सऐप पर एक्सेस किया जा सकता है। इससे किसी प्रोजेक्ट पर काम करने या फिर उसे प्लान करने में मदद मिलेगी।लैपटॉप में पहले से मौजूद था ऑप्शनबता दें कि लैपटॉप और कंप्यूटर पर यह फीचर पहले से मौजूद है। मतलब लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की स्क्रीन को किसी दूसरे के साथ साझा किया जा सकता है। बशर्ते इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है। इसमें Anydesk का नाम प्रमुखता से सामने आता है। हालांकि अब वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन दे रहा है, जिससे कोई दूसरा आपके फोन पर क्या चल रहा, उसे अपने फोन देख पाएगा।