नई दिल्ली। Samsung Galaxy S23 Ultra एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। जिसमें 200MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 100x जूम सपोर्ट मिलता है। मतलब इस फोन की मदद से आप चांद तक की फोटो को क्लिक कर सकते हैं। अब वाजिब हैं कि इतनी सारी खूबियां हैं, तो फोन का दाम भी काफी ज्यादा होगा। इस फोन का टॉप वेरिएंट करीब 1.50 लाख रुपये में आता है। जबकि बेस वेरिएंट 1.24 लाख रुपये में आता है। ऐसे में Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को सभी नहीं खरीद पाएंगे। हालांकि हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप 11,000 रुपये में Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन घर ला सकेंगे। कीमत और ऑफर Samsung Galxy S23 Ultra स्मार्टफोन की सैमसंग वेबसाइट पर MRP 149,999 रुपये है। जिसे 25,000 रुपये की छूट पर बिक्री 1,24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को सैमसंग की तरफ से 11,282 रुपये की EMI में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह EMI 15 माह के लिए 15 फीसद ब्याज पर होंगी। लेकिन अगर आप ब्याज पर EMI नहीं चुकाना चाहते हैं, तो Samsung Finance Plus स्कीम में 5,834 रुपये में नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में फोन खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Samsung Upgrade प्रोग्राम में 8000 रुपये के बोनस का लुत्फ उठाया जा सकेगा। इतना ही नहीं अपग्रेड ऑफर में Samsung Glaxy S23 Ultra को 24 माह की 5,209 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर फोन को खरीदा जा सकेगा। कीमत 12GB|256GB – ₹12499912GB|512GB – ₹13499912GB|1TB – ₹154999Samsung Galxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन्सSamsung Galxy S23 Ultra में 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस 1750 nits है। इसमें HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 सपोर्ट दिया गया है। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 200MP का होगा। इसका दूसरा लेंस 12MP का होगा। इसके अलावा 10MP के दो कैमरे मिलेंगे। फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 45W वायर चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।