नई दिल्लीदेश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Airtel ने अपने पेमेंट बैंक कस्टमर्स के लिए नई सर्विस का ऐलान किया है। एयरटेल ने Rewards 123 Plus डिजिटल सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है, जो Disney+ Hotstar एप्लिकेशन से कंटेंट बेनिफिट्स भी प्रदान करेगा। एयरटेल के जरिए IPL 2021 के लिए नया पैक लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के लिए ये नया बेनिफिट है। Airtel Payment Bank द्वारा इस साल पेश किया गया यह दूसरा सबसे बड़ा ऐलान है, क्योंकि इस साल मई में कंपनी ने SafeGold के साथ पार्टनरशिप में DigiGold सर्विस को लॉन्च किया था। DigiGold इंवेस्टमेंट यूजर्स को कंपनी की ऐप के जरिए 24 कैरट गोल्ड में इंवेस्ट करने की मंजूरी देता है।Pan-Aadhaar Link: अगर इस तारीख तक नहीं किया पैन को आधार से लिंक तो होगा बड़ा नुकसान, जानें लिंक करने का पूरा तरीकाAirtel Rewards 123 Plus की जानकारी देखेंAirtel Rewards 123 Plus अकाउंट 499 रुपये की एनुअल फीस में उपलब्ध है। इसमें ग्राहकों को प्रति माह 10 रुपये कैशबैक मिलेगा अगर वह UPI के जरिए 1 हजार रुपये के करीब पैसा ऐड करते हैं। इसके अलावा यूजर्स को 30 रुपये प्रति माह के कैशबैक मिलेगा अगर वह अपने प्रीपेड, पोस्टपेड, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और डीटीएच बिलों को रिचार्ज करते हैं।Apple iPhone इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगा iOS 15 अपडेट, खुद चेक करें पूरी लिस्टएयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंत नारायणन ने कहा कि ‘हमने Rewards 123 Plus पेश किया है जो कि यूजर्स की एंटरटेनमेंट जरूरतों के लिए भी पूरा है। अपने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स देने के लिए Disney+ Hotstar के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है। हम आने वाले समय में Rewards 123 के साथ अधिक फायदे शामिल करने का प्लान बना रहे हैं।’इसके अलावा Rewards 123 Plus सेविंग अकाउंट ग्राहकों को 6 फीसदी ब्याज भी पाने की अनुमति देगा, अगर उनके पास यदि उनके पास 1,00,000 से 2,00,000 रुपये के बीच बैलेंस है, जिसमें अनलिमिटेड डिपॉजिट, जीरो मिनिमम बैलेंस और ऑटो स्वीप फैसिलिटी मिलती है। वहीं जब ग्राहक अकाउंट ओपन करते हैं तो उन्हें Disney+ Hotstar वेबसाइट या ऐप का एक्सेस भी मिलता है।ग्राहक मेंबरशिप में रजिस्टर्ड कर सकते हैं और एक्टिवेट कर सकते हैं। नई लॉन्च हुई सर्विस के साथ ग्राहक 8 भाषाओं में इंटरनेशनल और लोकल कंटेंट समेत Disney+ Hotstar के सभी शो देख सकते हैं। अतिरिक्त तौर पर ग्राहक सभी क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं जो कि 19 सितंबर, 2021 से शुरू होने वाले हैं।यूजर्स को Rewards 123 Plus अकाउंट को एक्सेस करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।Rewards 123 Plus डिजिटल अकाउंट के इस्तेमाल के लिए स्टेप्सस्टेप 1: सबसे पहले तो कस्टमर्स को Airtel Thanks ऐप्लिकेशन को ओपन करना होगा और फिर बैंकिंग टैब पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Rewards 123 Plus सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर टैप करना है।स्टेप 2: Rewards 123 Plus पर क्लिक करना है और पेमेंट करनी है।