नई दिल्लीiPhone 13 सीरीज को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया है। नई सीरीज में ऐपल ने iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इनके प्री-ऑर्डर्स भी शुरू हो गए हैं। इन्हें 24 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही iPhones के लिए iOS 15 अपडेट को लेकर भी इस इवेंट में एक अहम घोषणा की गई थी। California Streaming इवेंट के दौरान कंपनी ने केवल iPhones ही नहीं बल्कि iOS 15 की घोषणा भी की गई थी। भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो यूजर्स को एक अलग अनुभव देने में मदद करेंगे।Pan-Aadhaar Link: अगर इस तारीख तक नहीं किया पैन को आधार से लिंक तो होगा बड़ा नुकसान, जानें लिंक करने का पूरा तरीकाiOS 15 के साथ बहुत कुछ बदल रहा है, जिसमें फेसटाइम पर शेयरप्ले को शामिल करना, ऐंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए वेब ब्राउजर के माध्यम से फेसटाइम कॉल में शामिल होने की कैपेसिटी, फोटो कलेक्शन, नए मेमोजी, फोकस मोड समेत मैसेज ऐप के लिए अपग्रेड करना शामिल है जो यूजर्स को नोटिफिकेशन से डिस्ट्रैक्ट नहीं होने देते हैं। साथ ही लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन्स को रिडिजाइन करना जिसमें समरी, रिडिजाइन्ड सफारी वेब ब्राउजर शामिल है। इसमें एक्सटेंशन, फोटोज में पुल लाइव टेक्स्ट शामिल है।ऐपल आईफोन खरीदने का सुनहरा मौका! iPhone 12 मिल रहा 15 हजार रुपये सस्ता, जानें कहां से खरीदें iOS 15 अपडेट उन सभी Apple iPhone के लिए उपलब्ध होगा जो पहले से iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। iOS 15 पर कौन-कौन सी डिवाइस चलती हैं इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। बता दें कि iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पहले से ही iOS 15 पर काम करते हैं। इसके अलावा iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone SE (2nd gen), iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XR, iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone X, iPhone 8 Plus, iPhone 8, iPhone 7 Plus, iPhone 7, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE (1st gen) भी iOS 15 पर अपग्रेड किए जा सकेंगे। इसका मतलब है कि जिन iPhones को 2015 तक लॉन्च किया गया था, खासतौर से iPhone 6s सीरीज, लेटेस्ट iOS 15 पर अपडेट को डाउनलोड करने और चलाने में सक्षम होगी। यह iOS 15 के लिए 6 साल की सपोर्ट विंडो है। देखा जाए तो यह ऐसा है जो शायद ही जो हमने किसी स्मार्टफोन या कंप्यूटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखते हैं। अगर आपके पास iPod Touch (7th gen) है, तो आपको iOS 15 अपडेट भी मिलेगा।