Gmail पर फर्राटेदार अंग्रेजी में लिखें मेल, आज से रोलआउट हुआ नया फीचर – gmail rollout language translation feature for mobile user

अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती हैं, तो मेल लिखने की दिक्कत समझी जा सकती है। यह एक तरह का अघोषित नियम बन चुका है कि अगर मेल लिखना है, तो उसे अंग्रेजी में ही लिखना चाहिए, जिससे सामने वाले पर ज्यादा इंप्रेशन पड़ेगा। हालांकि अगर अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो फिर आपका कॉन्फिडेंस पहले ही कम हो जाता है। लेकिन अब आप मोबाइल पर फर्राटेदार अंग्रेजी में मेल लिख पाएंगे। क्योंकि जीमेल की तरफ से एक नया फीचर खासतौर पर मोबाइल यूजर के लिए रोलआउट किया गया है।आग गया जीमेल का नया फीचरपीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट की मानें, तो Gmail की तरफ से लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। यह फीचर मोबाइल वर्जन के लिए है। जहां से आप लोकल लैंग्वेज में मोबाइल पर मेल लिख पाएंगे और फिर उसे किसी भी लैंग्वेंज में कन्वर्ट कर पाएंगे। कहने का मतलब है कि आप अपनी लैंग्वेज में मेल लिखते जाएं, वो मेल खुद-ब-खुद आपके बताए गए लैंग्वेज में टाइप होता जाएगा।Gmail चला Twitter की राह! ला रहा ब्लू टिक सर्विसवेब वर्जन में पहले से मौजदू था फीचरदरअसल जीमेल की ओर से ट्रांसलेशन फीचर को जीमेल ऐप में इनबिल्ड कर दिया गया है। पहले तक यह फीचर वेब वर्जन के लिए उपलब्ध था। हालांकि अब इसे मोबाइल के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जिन्हें अंग्रेजी या फिर कोई दूसरी लैंग्वेज नहीं आती है। इस फीचर को एंड्राइड यूजर्स के लिए आज यानी 8 अगस्त से उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि आईओएस यूजर्स इस फीचर का लुत्फ 21 अगस्त से उठा पाएंगे।कैसे कर पाएंगे इस्तेमालइस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल ऐप अपडेट करना होगा। मोबाइल वर्जन में भी यूजर्स को वेब वर्जन की तरह टॉप में एक छोटा सा बैनर दिखेगा, जहां से आप किसी भी भाषा में जीमेल में मेल लिख पाएंगे। अगर आपकी प्राइमरी लैंग्वेज अंग्रेजी है, तो बैनर में किसी दूसरी लैंग्वेज को सेलेक्ट करके उसमें मेल लिख पाएंगे.