Gmail लाया नया फीचर, रशियन जर्मन ना आने की टेंशन खत्म! यूजर्स की आ गई मौज – gmail new automatic translate feature support 100 language

Gmail का इस्तेमाल आमतौर पर ऑफिशियल कामकाज के लिए किया जाता है। ऐसे में कई बार मेल अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा में आते हैं, जिससे उस लैंग्वेज को समझना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जीमेल ने इस समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया है। जी, हां जीमेल की तरफ से एक नया ट्रांसलेट फीचर ऐड किया जा रहा है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप जर्मन या फिर रशियन किसी भी भाषा के मेल को अपनी लोकल भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे।भाषा की बाधा खत्मइस फीचर का लुत्फ उठाने के लिए आपको जीमेल के लेटेस्ट वर्जन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे iOS वर्जन में भी लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले Gmail ने अपनी लैंग्वेज में मेल लिखकर उसे दूसरे भाषा में सेंड करने का ऑप्शन दिया था।Gmail पर Spam Messages को करें Delete, आसान है तरीकाक्यो होगा फायदाजीमेल यूजर्स सिर्फ एक सिंगल क्लिक में पूरे मैसेज को अपनी भाषा में चेंज कर पाएंगे। इसके लिए आपको ट्रांसलेट ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद जिस लैंग्वेज में मैसेज को बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करना होगा। जीमेल की तरफ से 100 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। मतलब यूजर्स 100 भाषाओं में अपने मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएंगे।मिलेंगे ये कमाल के फीचर्सजब आपके जीमेल पर किसी दूसरी भाषा में मैसेज आएगा, तो एक पॉपअप मैसेज अपने आप आएगा, जो आपको जीमेल की भाषा को अपनी भाषा में बदले का अलर्ट जारी करेगा। इसके अलावा एक अन्य ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमें यूजर्स अपने मैसेज को मैन्युअली ट्रांसलेट कर पाएंगे. इसके लिए आपको टॉप राइट कार्नर पर दिए गए थ्री डॉट बटन पर क्लिक करना होगा।