Poco M6 Pro 5G की पहली सेल आज, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Poco M6 Pro 5G को कुछ दिन पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। ड्यूल रियर कैमरा समेत स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।Poco M6 Pro 5G की कीमत:फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसे पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आपके पास Flipkart Axis कार्ड है तो आपको 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसे EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। हर महीने 458 रुपये देकर फोन को घर लाया जा सकता है।Poco M6 Pro 5G First Impressions | Best Phone under 10000, देखें वीडियोPoco M6 Pro 5G के फीचर्स:फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है। यह फोन क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का AI सेंसर है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।