नई दिल्ली। वीडियो कॉलिंग के लिए आमतौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom और Google Meet का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ वक्त में WhatsApp Group कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल प्रोफेशनल मीटिंग में किया जाता रहा है। यही वजह है कि WhatsApp की तरफ से प्रोफेशनल मीटिंग को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए वॉट्सऐप शेड्यूल कॉल फीचर को जोड़ा जा रहा है। यह फीचर Google Meet और Zoom की तरह है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक तय समय के लिए मीटिंग को शेड्यूल कर पाएंगे और इस मीटिंग के लिंक को बाकी यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। Zoom और Google Meet को मिलेगी टक्कर WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक अब WhatsApp पर कॉल शेड्यूल किया जा सकेगा। यह फीचर अभी तक Zoom और Google Meet यूजर्स के पास उपलब्ध था। ऐसा माना जा रहा है कि WhatsApp Schedule फीचर की मदद से मेटा कंपनी Zoom और Google Meet को टक्कर देने की योजना बना रही है। लेकिन whatsApp पर आपको Zoom और Google Meet की तरह कॉल रिकॉर्ड की सुविधा नहीं मिलती है। या यूं कहें, तो किसी की कॉल को रिकॉर्ड न किया जा सके, इसके लिए लोग WhatsApp कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। कैसे कर पाएंगे WhatsApp Call शेड्यूल WaBetaInfo के स्क्रीनशॉट के मुताबिक जब आप कॉल बटन पर टैप करेंगे तो आपको WhatsApp Schedule ऑप्शन दिखेगा।जब आप एक बार शेड्यूल कॉल ऑप्शन पर टैप करेंगे, तो WhatsApp पर आपको मीटिंग के टाइटल और समय के साथ कई तरह के ऑप्शन दिखेंगे।इसके बाद आपको सारी डिटेल दर्ज करनी होगी। फिर आपको आपको “Create” ऑप्शन पर टैप करना होगा।एक बार कॉल शेड्यूल होने के बाद ग्रुप के सभी यूजर्स के पास वॉट्सऐप मीटिंग का कॉल अलर्ट पहुंच जाएगा। साथ ही कॉल शुरू होने पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मिलेगा, जिससे कोई मीटिंग मिस नहीं कर पाएगा।यह फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉइड वर्जन 2.23.4.4 बीटा अपडेट में देखा गया।