रुतुराज गायकवाड़टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला दूसरे टी20 में जमकर बोला। गायकवाड़ ने 43 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन की गजब पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया को अच्छा स्टार्ट दिलवाया।जसप्रीत बुमराहकप्तान जसप्रीत बुमराह ने तकरीबन एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कदम रखा है। उनके खेल से ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि वह इतने लंबे समय के बाद खेल रहे हैं। पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद बुमराह ने दूसरे टी20 में भी सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए हैं।रिंकू सिंहटीम इंडिया की नीली जर्सी में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने तहलका मचा दिया। उन्होंने ठीक उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके लिए वह जाने जाते हैं। रिंकू ने 180 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 21 गेंदों में 38 रन कूट डाले। उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।प्रसिद्ध कृष्णाटीम इंडिया के युवा तेज तर्रार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इंजरी से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भी आते ही दोनों मैचों में काफी प्रभावित किया है। कृष्णा ने पहले मैच में भी दो विकेट लिए थे। इसके बाद अब आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी उनका जादू देखने मिला। कृष्णा ने सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिए।संजू सैमसनभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला भी आखिरकार इस मुकाबले में गरजा। उन्होंने महज 26 गेंदों में 153 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।