नई दिल्लीचर्चा आम है कि रवि शास्त्री के बाद अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं। बीते दिनों जब यह खबर आई तो तहलका मच गया। कहा गया कि बीसीसीआई जल्द ही इस सर्वकालिक महान स्पिनर से संपर्क साध सकता है।मगर बोर्ड के एक अधिकारी की मानें तो ‘जम्बो’ शायद इस प्रस्ताव को नहीं मानेंगे। कुंबले 2017 में भी टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं, तब विराट से विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।विराट कोहली के बाद रवि शास्त्री छोड़ेंगे पद? बोले- भारत का कोच होना आसान नहीं, वे आपको गोली मार देंगेआईएनएस से बातचीत में बोर्ड के अधिकारी कहते हैं कि, ‘वीवीएस लक्ष्मण या किसी विदेशी व्यक्ति को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड विराट कोहली और रवि शास्त्री से नाराज है।’ऐसी रिपोर्ट भी आई कि टीम के भीतर कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि कोहली ऑफ फील्ड में जरूरत पड़ने पर पहुंच से बाहर रहते हैं जबकि धोनी के दरवाजे टीम के खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे खुले रहते थे।अनिल कुंबले दोबारा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच! लक्ष्मण और जयवर्धने भी रेस में शामिलअपनी पहचान छिपाने की शर्त पर बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘बीसीसीआई सचिव जय शाह को इन सब के बारे में टीम के करीबी लोगों के माध्यम से सूचित किया गया और उन्हें यह पसंद नहीं आया। शाह ने अन्य अधिकारियों से भी सलाह ली। कुछ खिलाड़ियों से भी संपर्क किया जा रहा था और उनकी राय ली जा रही थी।’उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई लंबे समय से कोहली-शास्त्री के पंख काटने की योजना बना रहा था और इसकी शुरुआत धोनी को मेंटॉर (जिसके बारे में कोहली को पता भी नहीं था) के रूप में नियुक्त करने और रविचंद्रन अश्विन को टी-20 टीम में वापस लाने के साथ की गई थी। अश्विन को उनके अनुभव के बावजूद हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया तो, इन सब बातों ने कहीं न कहीं अधिकारियों को नाखुश या गुस्से में डाल दिया।’टीम इंडिया के कोच के अपने कार्यकाल पर बोले अनिल कुंबले, अंत बेहतर हो सकता थापूर्व अधिकारी ने कहा, ‘कुंबले को वापस लाने की योजना (कोहली के साथ पुरानी दरार को जानकर), से बोर्ड दिखा रहा है कि मालिक कौन है। हां, लक्ष्मण से भी संपर्क किया गया था, लेकिन कुंबले तभी सबसे आगे चल रहे हैं, जब वह प्रस्ताव स्वीकार करते हैं।’ इस बीच जब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से उनके विचारों के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने टी-20 विश्व कप पर फोकस करने की बात कही।Kohli Resign From Captaincy: थकावट है बहाना, तय था विराट कोहली का जाना?अनिल कुंबले और विराट कोहली