Ashwin ने नाथन लायन को दिखाया कौन है बॉस, धरती खोदकर मारा डेविड वॉर्नर वाला छक्का – watch video ravichandran ashwin six on mid wicket in nathan lyon ind vs aus nagpur test

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेल जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और नाइट वॉचमैन रविचंद्रन अश्विन ने पारी की शुरुआत की। अश्विन भले ही नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर उतरे, लेकिन टेस्ट में उनके नाम 5 शतक है। इसी वजह से कोई भी टीम उन्हें हल्के में नहीं लेती है। बांग्लादेश में नाबाद रहकर अश्विन ने भारत को टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी। लायन की गेंद पर मारा छक्कारविचंद्रन अश्विन वैसे तो पिच पर सेट होते हैं और मैदानी शॉट खेलकर रन बटोरते हैं। लेकिन नागपुर टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर नाथन लायन की गेंद पर छक्का मार दिया। 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने अपना घुटना मोड़ा और गेंद को मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। यह छक्का 72 मीटर लंबा था। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी स्पिनर के खिलाफ ऐसे ही घुटने मोड़कर छक्के मारते हैं। अश्विन का यह छक्का इसलिए भी खास था क्योंकि दोनों इस समय दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर में गिने जाते हैं। इनकी तुलना भी खूब होती है। दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट में लगभग बराबर विकेट हैं। लेकिन बल्लेबाजी के मामले में अश्विन लायन से कोसों आगे हैं। 62 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलने के बाद अश्विन टॉड मर्फी की गेंद पर एलडीब्ल्यू हो गए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक भी छक्का नहींऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। उनकी पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं था। इसलिए अश्विन का छक्का और भी खास हो जाता है। अश्विन से पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो छक्के मारे थे। मैच के पहले दिन उन्होंने नाथन लायक के खिलाफ ही लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारा था। वहीं दूसरे दिन पैट कमिंस के खिलाफ पुल शॉट पर छक्का मारा। यह गेंद डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री लाइन के बाहर गई थी। IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: गेंदबाजों के बाद रोहित शर्मा ने बल्ले से किया काउंटर अटैक, पहले ही दिन बैकफुट पर ऑस्ट्रेलियाIND vs AUS: जिस पिच पर नाचे कंगारू, उसी पर Rohit Sharma ने मचा दिया कोहराम, सलाह मानते तो नहीं होती दुर्गति!IND vs AUS 1st Test: इशारों में जंग… भारतीय अटैक को हल्के में ले रहे थे लाबुशेन, अश्विन ने यूं दिखाया आईना