IND vs IRE: डेब्यू मैच में नहीं मिली रिंकू सिंह को बैटिंग, बढ़ गया IPL स्टार का इंतजार

डबलिन: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में रिंकू सिंह भारतीय टीम का डेब्यू कैप मिला। रिंकू को कप्तान बुमराह ने ही डेब्यू कैप पहनाया। इसके बाद टॉस हुआ और सिक्का टीम इंडिया की तरफ उछला लेकिन कप्तान बुमराह ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और मेजबान आयरलैंड की टीम को 20 ओवर में 139 रन के स्कोर पर रोक दिया।इसके बाद बारी आई भारतीय टीम की बल्लेबाजी की। पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने किया। दोनों ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय पारी में अभी 6.5 ओवर का ही खेल हुआ था कि बारिश ने खलल डाल दी और मैच को रोकना पड़ा गया। मैच ऐसा रुका की उसे रद्द करना पड़ और भारत ने DLS मेथड के आधार पर सिर्फ दो रन से जीत हासिल किया।हालांकि इसके साथ ही डेब्यू करने वाले रिंकू का इंतजार जरूर बढ़ गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तूफानी बैटिंग से धमाल मचाने वाले रिंकू को टीम इंडिया की जर्सी फैंस देखना चाहते थे लेकिन उनकी मैच में बैटिंग नहीं आ सकी। ऐसे में अब दूसरे टी20 मैच में उम्मीद है कि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।आईपीएल में रहा था दमदार प्रदर्शनरिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 सीजन धमाकेदार रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू कुल 14 मैचों में मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतकीय पारी भी शामिल रही। यही कारण है कि रिंकू को आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया।Jasprit Bumrah: कोई नहीं है टक्कर में, जसप्रीत बुमराह का ड्रीम कमबैक, 11 महीने बाद फेंका पहला ओवर और झटके दो-दो विकेटKL Rahul: सूर्यकुमार और संजू सैमसन का कटेगा का पत्ता? एशिया कप में केएल राहुल की वापसी लगभग तयIRE vs IND highlights: भारत ने 2 रन से जीता पहला टी-20, बारिश के कारण DLS मैथड से आया फैसला, कमबैक किंग बने बुमराह