IND vs NZ: बिरयानी नहीं मिलती तो क्या करते हैं… हार के बावजूद छाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने ऐसा क्यों कहा? – india star washington sundar witty reply after loss vs new zealand in 1st t20i

रांची: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को केवल एक मैच तक सीमित करार दिया और कहा कि टीम तीन मैचों की श्रृंखला में जबरदस्त वापसी करेगी। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया वाशिंगटन सुंदर की 28 गेंदों पर 50 रन की पारी के बावजूद आखिर में टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। इस तरह से न्यूजीलैंड ने यह मैच 21 रन से जीता।ये बिरयानी का क्या मसला है?मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में वाशिंगटन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है। अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में अपनी पसंदीदा बिरयानी नहीं मिलती तो क्या आप कभी फिर रेस्टोरेंट नहीं जाओगे। उन सभी ने इतने अधिक रन बनाए हैं। वे केवल एक दिन नहीं चल पाए। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। यहां तक कि न्यूजीलैंड की टीम भी रायपुर में दूसरे वनडे में 108 रन पर आउट हो गई थी।’ सिर्फ एक मैच की बात हैवाशिंगटन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित है। मैं यह भी नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण ऐसा हुआ या फिर हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है। यह केवल एक मैच की बात है। अगर हमें तेजतर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें इससे भिन्न हो सकती थी। निश्चित तौर पर पिच स्पिन ले रही थी और आपको अक्सर ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं। वाशिंगटन ने कहा,‘हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में और यहां तक कि भारतीय टीम की तरफ से भी इस तरह के विकेटों पर खेलते रहे हैं। इसलिए यह एक मैच तक सीमित था जिसमें कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही।’Khurram Manzoor on Virat: मैं हूं नंबर 1, मेरे बाद विराट… ऐसा दावा करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज का सुनिए एक और मजाक