गुवाहाटी, चार नवंबर (भाषा) भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे की 54 गेंदों पर 75 रन की पारी के बावजूद कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां मुंबई को नौ रन से हराया।कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मनीष पांडे (84) और करुण नायर (72) की 149 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 166 रन बनाये। इसके जवाब में मुंबई की टीम कप्तान रहाणे की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छह विकेट पर 157 रन ही बना पायी। कर्नाटक के लिये केसी करियप्पा ने तीन जबकि कृष्णप्पा गौतम ने दो विकेट लिये।बंगाल ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को सात विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिल हेरवाडकर के 73 रन के बावजूद सात विकेट पर 118 रन ही बना पायी। बंगाल ने सुदीप चटर्जी के नाबाद 51 रन की मदद से 17 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में सेना ने बड़ौदा को दो विकेट से पराजित किया। बड़ौदा ने नौ विकेट पर 124 रन बनाये जिसमें भानू पानिया (55) का अर्धशतक शामिल है। सेना के लिये नितिन यादव ने तीन विकेट हासिल किये।सेना ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। उसकी तरफ से दिवेश पठानिया ने नाबाद 41 रन बनाये। बड़ौदा के लिये निनाद राथवा ने तीन और कृणाल पंड्या ने दो विकेट लिये।