Latest Cricket News In Hindi लक्ष्य स्ट्राइक रोटेट करने और 45वें ओवर के बाद तेजी से रन जुटाने का था: वस्त्राकर, राणा – the goal was to rotate the strike and get runs quickly after the 45th over, vastrakar rana

माउंट मोनगानुई, छह मार्च (भाषा) भारतीय शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद जिम्मेदारी संभालने वाली आल राउंडर पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा का लक्ष्य रविवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महिला विश्व कप मैच में बड़े शॉट लगाने से पहले 45वें ओवर तक स्ट्राइक रोटेट करने का था। भारत ने महिला विश्व कप के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हराकर जीत से शुरूआत की। वस्त्राकर (67) और राणा (नााबद 53) ने 122 रन की भागीदारी निभाकर भारत को सात विकेट पर 244 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने फिर पाकिस्तान को 43 ओवर में 137 रन पर समेट दिया। राणा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारा शीर्ष क्रम चरमरा गया था तो हमने जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया जिसके लिये हमने स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान लगाया। पिच धीमी थी तो हमारी योजना शुरू में एक और दो रन जोड़ने की थी। ’’वस्त्राकर ने कहा, ‘‘हमने शुरूआती विकेट गंवा दिये। हम दोनों अंतिम बल्लेबाजी जोड़ी थे। इसलिये हमने 45वें ओवर तक ‘बेसिक क्रिकेट’ खेलने की योजना बनायी और अंतिम पांच ओवर में आक्रामकता बरती। ’’वस्त्राकर ने यह भी कहा कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है लेकिन वह इसे बढ़ाने का जोखिम नहीं लेना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पैर बेहतर है, मांसपेशियों में खिंचाव आया था जो सामान्य है। गेंदबाजी करके इसे बढ़ाने का जोखिम नहीं लेना चाहती थी। ’’भारतीय स्पिनर न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में अनिरंतर रहीं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को 137 रन पर समेट दिया। दो विकेट चटकाने वाली राणा ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला कोविड-19 के कारण लंबे अंतराल बाद खेली गयी थी, हम पृथकवास में थे जिससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों का खेल प्रभावित हुआ। ’’यह पूछने पर कि अगर दोनों को आज के शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष क्रम में खिलाया जा सकता है तो राणा ने कहा, ‘‘यह फैसला टीम प्रबंधन का है। हमारा लक्ष्य किसी भी जगह खेलना है, जहां हमारी टीम को जरूरत हो। अगर शीर्ष क्रम में खेलने का मौका मिलता है तो हम इसका फायदा उठायेंगे और टीम की जीत में अपनी भूमिका निभायेंगे। ’’