हाइलाइट्स:टी20 ब्लास्ट में टॉम बैंटन ने 47 गेंदों पर ठोका शतक समरसेट ने केंट को 10 विकेट से रौंदा बैंटन और कॉनवे ने नाबाद 169 रन की साझेदारी कीनई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Kinght Riders) की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) ने नाबाद शतक जड़ टी20 क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 22 वर्षीय बैंटन ने सोमवार को खेले गए टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) मैच में समरसेट की ओर से केंट (Somerset vs Kent) के खिलाफ 47 गेंदों पर शतक जड़ अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। बैंटन ने इस दौरान 7 छक्के और 8 चौके लगाए।बैंटन और डेवोन कॉनवे ने नाबाद 169 रन जोड़े इस युवा ओपनर ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 169 रन की नाबाद साझेदारी की। कॉनवे ने 44 गेंदों पर 51 रन का योगदान दिया। कॉनवे वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक जड़ इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था। कॉनवे ने भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। Sachin Tendulkar 15,000 ODI Runs : शतक चूकने के बावजूद सचिन तेंडुलकर ने वनडे में छुआ 15 हजार रनों का जादुई आंकड़ा, वर्ल्ड रेकॉर्ड बरकरारटॉम बैंटन ने 51 गेंदों पर बनाए 107 रन बैंटन ने 51 गेंदों पर नाबाद 107 रन की पारी खेली जिसके दम पर समरसेट ने केंट की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 168 रन बनाए थे। कॉनवे के बल्ले से 16वें ओवर में विनिंग शॉट निकला। समरसेट ने 26 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली। बेटे इमरान के 5वें प्रयास में गोल करता देख पिता इरफान पठान बोले-क्रिकेटर ही बनेगा आपका बेटा, देखें VIDEOआईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 में हिस्सा नहीं लिया था। पिछले साल बैंटन ने केकेआर (Tom Banton IPL) की ओर से 2 मैच खेले थे। बैंटन ने इंग्लैंड की ओर से 6 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 134 वहीं टी20 में 205 रन दर्ज हैं।