बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ’83’ की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब फाइनली यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 1983 में भारतीय टीम के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है।यहां पढ़ें रिव्यू: कैसी है रणवीर-दीपिका की 83अब इस फिल्म के महत्व को देखते हुए इसे टैक्स फ्री किए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है और यह दिल्ली से हुआ हैं। दिल्ली सरकार ने मंगलवार 21 दिसंबर 2021 को यह घोषणा की है कि ’83’ को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यानी इस फिल्म पर दिल्ली सरकार कोई मनोरंजन टैक्स नहीं लेगी जिसके कारण इसकी टिकटें अन्य फिल्मों की अपेक्षा काफी सस्ती होंगी। अक्सर सरकारें सामाजिक महत्व और देशभक्ति की फिल्मों के लिए ऐसे टैक्स फ्री किए जाने के निर्णय लेती हैं। बता दें कि कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली 83 पिछले साल ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते यह अब डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह इंडियन कैप्टन कपिल देव जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में बमन इरानी, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी, ऐमी विर्क, साकिब सलीम और ताहिर राज भसीन जैसे कलाकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।