नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के गोंडा, वाराणसी, सहारनपुर और मुरादाबाद में आधार सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इस अवसर पर चंद्रशेखर ने कहा कि विभिन्न सामाजिक कल्याण लाभों के लिए आधार कार्ड के उपयोग के जरिए केंद्र सरकार की लगभग 313 योजनाओं को अधिसूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें पीएम-किसान, पीएम आवास योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा सहायता कार्यक्रम, पीडीएस (आधार के सत् यापन के जरिये उसी प्रकार लाभ पहुंचाने) जैसे विभिन्न सामाजिक योजनाएं शामिल हैं। आधार कार्ड ने जन धन योजना और मोबाइल (जेएएम ट्रिनिटी) के साथ मिलकर वित्तीय समावेश में तेजी लाने के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया है। मंत्री ने आगे कहा कि राजमार्गों, हवाई अड्डों और हवाई संपर्क के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार के कारण उत्तर प्रदेश निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है।