अगस्त में जोरदार रहा GST कलेक्शन, 11 फीसदी बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

अगस्त माह में जीएसटी कलेक्शन में 11% की बढ़त हुई है। जीएसटी कलेक्शन 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। केंद्रीय जीएसटी का राजस्व 28,328 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 35,794 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी राजस्व 83,251 करोड़ रुपये हुआ है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बेहतर कर अनुपालन और कर संग्रह दक्षता में सुधार के कारण यह वृद्धि हुई है।