नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) अडाणी एंटरप्राइजेज ने शनिवार को कहा कि उसने अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एपीएल) का एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के रूप में गठन किया है जो रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल परिसरों और विशेष रसायन इकाइयों की स्थापना का काम संभालेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि उसने शुक्रवार को अनुषंगी का गठन किया और उसने अब तक कारोबारी कामकाज शुरू नहीं किया है। एपीएल का भारत में गठन किया गया है और 30 जुलाई, 2021 को अहमदाबाद में गुजरात के कंपनी पंजीयक के पास पंजीकृत किया गया है।