मुंबई 24 जून (भाषा) विमानन कंपनी गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वतंत्र निदेशकों में से एक अपूर्व दीवानजी ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। गो एयर ने हालांकि कंपनी का नाम बदल कर गो फर्स्ट कर लिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार दीवानजी का स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा एक जून, 2021 से प्रभावी है। वह अपने शेयरों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की भी तैयारी कर रही है। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गो एयरलाइंस के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में योगदान के 10 साल पूरे होने के बाद, अपूर्व दीवानजी ने पेशेवर कार्यों में व्यस्तता के कारण निदेशक मंडल से सेवानिवृत्त होने की इच्छा व्यक्त की है।’’ पेशे से वकील दीवानजी वर्ष 2011 से कंपनी में निदेशक के पद पर थे। गो एयरलाइंस के निदेशक मंडल में फिलहाल नौ सदस्य हैं।