नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वेल्थ फंड अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने ई-वॉलेट कंपनी मोबिक्विक में करीब दो करोड़ डॉलर (150 करोड़ रुपए) में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ कंपनी का मूल्य बढ़कर 70 करोड़ डॉलर हो गया। कंपनी अपना आईपीओ पेश करने वाली है। कंपनी इस साल मार्च में विवादों में छायी हुई थी। गुरुग्राम की इस कंपनी के करीब एक करोड़ ग्राहकों के निजी डेटा हैकरों ने कथित रूप से चुरा लिए थे। मोबिक्विक द्वारा कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) को दी गयी सूचना के मुताबिक अबु धाबी इन्वेस्टमेंट फंड अथॉरिटी के इस निवेश के साथ कंपनी का मूल्य बढ़कर 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,193 करोड़ रुपए) हो गया। इस साल मार्च से कंपनी ने 235 करोड़ रुपए जुटाए हैं। निवेश बैंकिंग के सूत्रों के मुताबिक कंपनी 1,200 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की दिशा में काम कर रही है। यह प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इस साल सितंबर तक बाजार में आ सकता है।