अमिताभ बच्चन ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक के लिए बधाई दी है

नई दिल्ली: अगर आपको फ्लाइट में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दे तो आप खुशी से झूम उठेंगे। अब आपको फ्लाइट में अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दे सकती है। दरअसल तेजी से बढ़ते भारतीय एविएशन सेक्टर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 31 जुलाई से एक सप्ताह के लिए ‘एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक’ शुरू किया था। इस इस ‘सिक्योरिटी कल्चर वीक’ के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को बधाई दी है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन का वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है।अमिताभ बच्चन ने कही ये बातअमिताभ बच्चन ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) को धन्यवाद देते हुए कहा है कि एविएशन सिक्योरिटी के बारे में जागरूक करने के लिए मनाए जा रहे इस एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक बहुत अच्छा कदम है। अमिताभ बच्चन ने तमाम सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स के साथ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पूरी टीम की सराहना की है। अमिताभ बच्चन ने तारीफ करते हुए कहा है कि यह आपकी मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और लगन का नतीजा है कि पैसेंजर खुद को सफर के दौरान सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सिक्योरिटी सभी की सुरक्षा के लिए सबकी जिम्मेदारी है।पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए नई तैयारीसिक्योरिटी कल्चर वीक का उद्देश्य एविएशन सोसाइटी के साथ-साथ पैसेंजर्स के बीच सिक्योरिटी को लेकर भी जागरूकता पैदा करना है। इससे लोगों को और सुरक्षित उड़ान मिलेगी। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के मुताबिक, पैसेंजर्स, एविएशन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को संरक्षा, सुरक्षा और सतर्कता के संबंध में जागरुक किया जा रहा है।सिविल एविएशन कल्चर वीक का आयोजन आम लोगों को हवाई अड्डों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरुक करने के उद्देश्य किया गया है। इस कल्चर वीक के लिए बीसीएएस ने ‘इसे देखें, बताएं और सुरक्षित रहें’ को अपनी टैगलाइन बनाया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के एयरपोर्ट्स से रोजाना करीब 10 लाख लोग सफर करते हैं। सुरक्षा के लिए इन एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी चेक के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।