वाशिंगटन, दो जुलाई (एपी) अमेरिका का व्यापार घाटा मई में बढ़कर 71.2 अरब डॉलर हो गया। इसकी वजह निर्यात में आयी हल्की तेजी के मुकाबले आयात में हुई ज्यादा वृद्धि है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अप्रैल के 69.1 अरब डॉलर के संशोधित व्यापार घाटे से मई में व्यापार घाटा 3.1 प्रतिशत बढ़ गया। इससे पहले मार्च में अमेरिका का व्यापार घाटा रिकॉर्ड 75 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। मई में अमेरिका का वस्तु एवं सेवाओं का निर्यात 0.6 प्रतिशत बढ़कर 206 अरब डॉलर हो गया। लेकिन आयात में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई। इस दौरान आयात बढ़कर 277.3 अरब डॉलर हो गया। इस साल के पहले पांच महीनों में अमेरिका का कुल व्यापार घाटा 353.1 अरब डॉलर रहा। इसमें पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 45.8 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई। तब महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकियों में आयातित सामानों की मांग कम हो गयी थी। इस साल अमेरिका की उभरती अर्थव्यवस्था ने आयात की मांग बढ़ी दी है जबकि बाकी दुनिया ज्यादा धीरे उबर रही है। इससे अमेरिका के निर्यात की मांग कम हो गयी है।