नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैंकिंग जगत समेत तमाम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण ने साइबर-सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत को बढ़ा दिया है। वैष्णव ने साइबर-सुरक्षा के मामले में भारत को अग्रणी बनाने के लिए स्टार्टअप, उद्योग और अकादमिक जगत से इससे जुड़ी जटिलताओं एवं चुनौतियों के समाधान के लिए पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेजी से एक-दूसरे से जुड़ती प्रणालियों वाली दुनिया में अब साइबर-सुरक्षा का मसला काफी अहम हो गया है। उन्होंने साइबर-सुरक्षा से जुड़ी एक प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि साइबर-सुरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय स्टार्टअप को नवाचारी विचारों के साथ इस चुनौती का सामना करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उद्योग जगत को पूरा समर्थन दिया जाएगा। वैष्णव ने कहा, ‘‘वित्तीय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर हुए डिजिटलीकरण के बाद अगर हम हरेक लेनदेन की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं तो भरोसा खत्म होने लगेगा।’’ उन्होंने साइबर-सुरक्षा की दिशा में बड़े पैमाने पर काम करने के लिए युवाओं, स्टार्टअप, अकादमिक जगत और उद्योग के पुरोधाओं का भी आह्वान किया।