हैदराबाद, 22 जून (भाषा) केएल डीम्ड यूनिवर्सिटी का दावा है कि उसके यहां इंजीनियरिंग के छात्रों की एक टोली ने वायरलेस चार्जिंग तकनीक वाली एक अनूठी ई-बाइक का विकास किया है। विश्वविद्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। संस्थान की विज्ञप्ति के मुताबिक केएल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छह छात्रों ने संस्थान के कुछ पूर्व छात्रों के साथ मिलकर इस नवोन्मेषी विद्युत-वाहन के नमूने का विकास किया है। ई-बाइक में भविष्यगामी विशेषताएं हैं जिनमें बैट्री का संतुलन और बिना तार के चार्ज करने का सुविधा शामिल है। विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता का लाभ उठाते हुए शुरुआती अवधारणा एवं प्रोटोटाइप का विकास किया। ऐसी प्रौद्योगिक दुनिया में अभी कुछ ही जगह है। टीम को विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों से मार्गदर्शन और निरंतर फीडबैक मिला। ई-बाइक अधिकतम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देती है और पांच घंटे की एक चार्जिंग के साथ मानक दशाओं में यह 85 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।