नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) तथा पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (पीएक्सआईएल) पर नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) का व्यापार करीब 16 माह के लंबे अंतराल के बाद बुधवार से फिर शुरू होने जा रहा है। बिजली के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण (एप्टेल) ने पिछले साल न्यूनतम मूल्य से जुड़ी अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा या हरित प्रमाणत्रों की बिक्री को चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। उसके बाद जुलाई, 2020 में हरित प्रमाणपत्रों का व्यापार बंद हो गया था। एप्टेल और केंद्रीय बिजली नियामक प्राधिकरण (सीईआरसी) ने क्रमश: नौ नवंबर और 18 नवंबर को जारी आदेशों में हरित प्रमाणपत्रों का व्यापार फिर शुरू करने की अनुमति दे दी है। आरईसी का व्यापार महीने के अंतिम बुधवार को होता है। ऐसे में 24 नवंबर से इनका व्यापार फिर शुरू होगा।