नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) पीटीसी इंडिया के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी के ऊर्जा परामर्श कारोबार के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी।हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।पीटीसी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 जून, 2021 को हुई बैठक में आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी के ऊर्जा परामर्श कारोबार एनर्जी कंसल्टिंग बिजनेस के अधिग्रहण के लिये आशय पत्र को मंजूरी दे दी…।’’ आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट आईएल एंड एफएस समूह की कंपनी है। भारत सरकार की पहल के तहत पीटीसी इंडिया लिमिटेड देश में बिजली बाजार शुरू करने में अग्रणी है। कंपनी ने शुरुआत से ही पावर ट्रेडिंग में अपनी महत्वपूर्ण स्थिति बनाए रखी है।