नई दिल्लीमध्य प्रदेश के जबलपुर के संकल्प परिहार ने आम के पेड़ों की सुरक्षा के लिए न सिर्फ चार गार्ड्स (guards) लगा रखे हैं बल्कि छह कुत्ते भी दिनरात इनकी निगरानी करते हैं। दरअसल, ये मियाजाकी (miyazaki) आम के पेड़ हैं। यह दुनिया का सबसे महंगा (costly) आम है। जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक बाजार में एक किलाग्राम मियाजाकी आम की कीमत 2.70 लाख रुपये है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, संकल्प परिहार और उनकी पत्नी ने कुछ साल पहले अपने बगीचे में आम के दो पेड़ लगाए थे। उन्हें पता नहीं था कि ये मियाजाकी (miyazaki) आम के पेड़ हैं। पेड़ बड़े होने पर इन पर गहरे लाल रंग के आमों को देखकर इस दंपती की खुशी का ठिकाना नहीं था। इनकी पहचान जापान (japan) के मियाजाकी आम के रूप में हुई। गूगल पे टोकन: SBI समेत इन बैंकों के कार्ड भी कर सकेंगे ऐड, कार्ड स्वैप किए बिना ऐसे होता है पेमेंटपरिहार ने चेन्नई जाने के दौरान ट्रेन में एक व्यक्ति से आम के इन पौधों को खरीदा था। तब उन्हें पता नहीं था कि ये दुनिया के सबसे महंगे आम के पेड़ हैं। वह बताते हैं कि इन पेड़ों पर लगने वाले आमों की किस्म (variety) के बारे में उन्हें पता नहीं था। इसलिए उन्होंने इसका नाम अपनी मां के नाम पर दामिनी (damini) रख दिया। रानी ने बताया कि आम का उत्पादन करने वाले और फलों के शौकीन उन्हें इन आमों के लिए बड़ी कीमत देने की पेशकश कर चुके हैं। एक व्यापारी (businessman) तो एक आम के लिए 21,000 रुपये देने के लिए तैयार था। मुंबई के एक ज्वेलर ने मुंहमांगी कीमत देने की पेशकश की है। वह बताती हैं, “लेकिन, मैंने कह दिया है कि हम इन्हें किसी को नहीं बेचेंगे। हम इन आमों का इस्तेमाल ज्यादा ज्यादा पौधें उगाने के लिए करेंगे। “NHAI: नेशनल हाईवे की परियोजनाओं में ठेकेदार अब झूठा नहीं दिखा पाएंगे प्रोग्रेस, जानिए क्या हुआ बदलावमध्य प्रदेश हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट (horticulture department) के ज्वाइंट डायरेक्टर आर एस कटारा ने बताया कि उन्होंने इन आमों के पेड़ों को देखा है। इस पर लगने वाले आम भारत में दुलर्भ (rare) हैं। उन्होंने कहा, “ये महंगे इसलिए हैं, क्योंकि इनका उत्पादन बहुत कम होता है। इनका स्वाद बहुत मीठा होता है। ये दूसरे आमों से अलग दिखते हैं। विदेश में लोग इन्हें उपहार में देते हैं।”PM मोदी ने हरदोई के किसान से की सीधी बात, जानें कैसे खेती करते हैं अरविंद कुमार