नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर बेंगलुरु में 7-8 मार्च को होने वाले इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर 30 यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह स्टार्टअप परिदृश्य में सुधार से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आईजीएफ बेंगलुरु में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। मंत्री इस मंच पर ‘न्यू इंडिया इंक’ विषय पर आयोजित होने वाले सत्र को संबोधित करेंगे। पहली बार आईजीएफ का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है।