नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) इंडिया पेस्टीसाइड्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन के आखिरी दिन शुक्रवार को 29 गुना आवेदन मिले। शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक कंपनी के 800 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत पेश किए गए 1,93,10,345 शेयरों की तुलना में 56,07,11,650 शेयरों के लिए आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी के लिए 42.95 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के मामले में 51.88 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 11.30 गुना ज्यादा आवेदन मिले।आईपीओ में 100 करोड़ रुपए के नये शेयर और 700 करोड़ रुपए के कंपनी के शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।आईपीओ के लिए कीमत दायरा 290 से 296 रुपए प्रति शेयर तय की गयी थी।मंगलवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपए जुटाए थे।आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल पूंजी से जुड़ी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।