नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बिक्री के दूसरे दिन बृहस्प़तिवार को 3.79 गुना अधिक अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 800 करोड़ रुपये के आईपीओ में 7,32,14,550 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि बिक्री के लिए 1,93,10,345 शेयरों को ही रखा गया है। योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के कोटे को 2.31 गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुआ है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड के लिए रखे गये शेयरों के लिए 91 प्रतिशत की बोली प्राप्त हुई। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) खंड को 5.87 गुना अधिक अभिदान मिला है। आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में 100 करोड़ रुपये के नए शेयर और वर्तमान शेयरधारकों के 700 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इस आईपीओ बिक्री का मूल्य दायरा 290-296 रुपये प्रति शेयर है। मंगलवार को इंडिया पेस्टिसाइड्स ने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए। इंडिया पेस्टिसाइड्स एक शोध एवं विकास केंद्रित एग्रोकेमिकल तकनीकी कंपनी है, जिसका जड़ी-बूटियों, कीटनाशकों और कवकनाशी क्षेत्रों में फॉर्मूलेशन व्यवसाय बढ़ रहा है। यह सक्रिय दवा सामग्री (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएन्ट) भी बनाती है।