नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) इंडिया सोथेबीज इंटरनेशलन रियल्टी ने बीते साल 28 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) की लक्जरी संपत्ति बेची, जो 2020 के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने से उसका प्रदर्शन बेहतर रहा। इंडिया सोथेबीज इंटरनेशनल रियल्टी ने 2021 के दौरान 28 करोड़ डॉलर की 182 लक्जरी संपत्तियां बेचीं। इस दौरान कंपनी ने संपत्तियों की बिक्री के लिहाज से 47 प्रतिशत और मात्रा के लिहाज से 78 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की।इंडिया सोथबीज इंटरनेशनल रियल्टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित गोयल ने कहा, ‘‘वर्ष 2021 ने भारत में लक्जरी घर खरीदने में एक प्रमुख बदलाव आया…।’’ उन्होंने कहा, “66 सदस्यीय टीम के साथ हम भारत के पांच शहरों में काम कर रहे हैं। हमने सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।