नई दिल्लीदक्षिण चीन के लिऊझोऊ (Liuzhou) शहर में घुसते ही लोगों को जो सबसे पहली चीज पसंद आती है वह है शहर की शांति। आमतौर पर दुनिया भर के शहरों में वाहनों के इंजन (vehicle engine) की आवाज लोगों के रोजाना के कामकाज को काफी प्रभावित करती है। लेकिन चीन के लिए लिऊझोऊ (Liuzhou) शहर में ऐसा कुछ नहीं है। पिछले साल लिऊझोऊ (Liuzhou) शहर में जितनी कारें बिकी उसका 30 फ़ीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric car) है। ग्वांगझू की एक कंसलटिंग फर्म वेज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने यह जानकारी दी है। लिऊझोऊ में चीन के औसत की तुलना में 5 गुना ज्यादा इलेक्ट्रिक कार (electric car) बिकती है।यह भी पढ़ें: जुलाई से DA मिलने वाली सोशल मीडिया की चिट्ठी आपके पास भी पहुंची, जानिए क्या है हकीकतदूसरा ईवी वाला शहर चीन का यह छोटा सा शहर Liuzhou 40 लाख की आबादी वाला है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा ईवी मार्केट बन गया है। अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो चीन का Liuzhou शहर इलेक्ट्रिक व्हीकल घनत्व के मामले में सिर्फ ओस्लो से पीछे है। इतना ही नहीं Liuzhou शहर की हवा और पानी की गुणवत्ता बेहतरीन है। खासतौर पर जब चीन की इस बात के लिए काफी आलोचना की जाती है कि प्रदूषण की वजह से उसकी स्थिति बहुत खराब है।प्रशासन ने किये हैं बड़े प्रयास Liuzhou शहर में हवा और पानी की गुणवत्ता बेहतर होने की बड़ी वजह इसके प्रशासन का ईवी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश करना भी है। पूरी दुनिया जब इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर तय करने वाली दूरी को लेकर चिंतित है, चीन का Liuzhou शहर इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में लोगों को काफी भरोसा दे रहा है। इसके साथ ही बैटरी की सुरक्षा जैसे मसलों को लेकर भी अब दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है। पिछले 9 महीने से चीन की टॉप सेलर कार कंपनी बनी वुलिंग ऑटोमोबाइल कंपनी ने अब एलन मस्क की tesla को भी पीछे छोड़ दिया है। Liuzhou शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित करने के हिसाब से टेस्ट ड्राइव की बेहतरीन सुविधा से लेकर फ्री पार्किंग और हजारों चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं।दुनिया के लिए सबक दुनिया के दूसरे देश चीन के इस Liuzhou शहर से सबक ले सकते हैं। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार को पर्यावरण के लिहाज से काफी सुरक्षित माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही है। कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए दुनियाभर के देश काफी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चीन के इस शहर ने लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए जो सुविधा दी है उससे कार्बन फुटप्रिंट कम करने में काफी मदद मिल सकती है। जर्मनी से लेकर अमेरिका तक की सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारी पर काफी सब्सिडी दे रही हैं, उसके बाद भी लोग परंपरागत कार खरीद रहे हैं। चीन के Liuzhou शहर से सबक लेकर दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार को आम लोगों की पसंद में शामिल करने में मदद मिल सकती है।यह भी पढ़ें: जुलाई से DA/DR मिलने वाली मीटिंग में क्या रहा खास, NFIR के हवाले से जानिएMRF के शेयरों ने एक लाख के निवेश को बना दिया है सवा करोड़ रुपये