नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है और शून्य प्रदूषण अभियान उद्योग को स्वच्छ परिवहन समाधान अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। नीति आयोग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य के साधन हैं। उसने नयी दिल्ली में अपनी 100 इलेक्ट्रिक डिलीवरी बाइक लॉन्च करने के लिए ईवी डिलीवरी ऐप जीप इलेक्ट्रिक को भी बधाई दी। नीति आयोग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भविष्य इलेक्ट्रिक है और नीति आयोग की शून्य_इंडिया जैसी पहल उद्योग को स्वच्छ परिवहन समाधान अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।’’