नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) श्री रेणुका शुगर्स ने अपनी एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एथेनॉल उत्पादन क्षमता को 430 किलोलीटर प्रतिदिन बढ़ाकर 1,400 किलोलीटर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी है। इससे पहले कंपनी के निदेशक मंडल ने फरवरी में एथेनॉल उत्पादन क्षमता को 720 किलोलीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 970 किलोलीटर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा कि सरकार की एथेनॉल मिश्रण पर नीतियों के मद्देनजर निदेशक मंडल ने एथेनॉल उत्पादन क्षमता को 970 किलोलीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,400 किलालीटर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि इस क्षमता विस्तार पर 450 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। क्षमता विस्तार अक्टूबर, 2022 तक पूरा हो जाएगा।