एनआईएसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल सहाय सेवानिवृत्त हुए – atul sahai, chairman and managing director of niacl retires

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अतुल सहाय का कार्यकाल 28 फरवरी 2022 को समाप्त हो गया है। एनआईएसीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इसमें उसने नए सीएमडी की नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।वित्त मंत्रालय के चार दिसंबर 2018 के आदेश के मुताबिक सहाय को पांच साल के कार्यकाल के लिए एनआईएसीएल का सीएमडी बनाया गया था। शेयर बाजारों को दी अन्य जानकारी में एनआईएसीएल ने कहा कि राजेश दुआ की सेवानिवृत्ति के बाद पंकज अग्रवाल कंपनी के नए मुख्य निवेश अधिकारी बन गए हैं।