नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 83.30 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 83.77 करोड़ रुपये था। एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,706.80 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,651.43 करोड़ रुपये थी। एनबीसीसी ने बीते वित्त वर्ष में 236.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 99.86 करोड़ रुपये था। इस दौरान उसकी कुल आय 8,292.99 करोड़ रुपये से घटकर 7,012.35 करोड़ रुपये रह गई।