नयी दिल्ली 17 जून (भाषा) कृषि विज्ञान कंपनी एफएमसी कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को रवि अन्नावरापु को एफएमसी इंडिया का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, अन्नावरापु भारत में कंपनी की कारोबारी रणनीति और प्रदर्शन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह प्रमोद थोटा का स्थान लेंगे, जो एफएमसी अमेरिका के अध्यक्ष की भूमिका निभाने जा रहे हैं। अन्नावरापु वर्तमान में एफएमसी इंडिया में निदेशक बिक्री एवं विपणन का पद संभाले हुये हैं। अब उन्हें पदोन्नत किया गया है। वह 2013 में कॉर्पोरेट रणनीति और विकास निदेशक के रूप में एफएमसी में शामिल हुए और 2016 में ग्लोबल हेड ऑफ़ मार्केटिंग सहित पूर्व एफएमसी स्वास्थ्य और पोषण व्यवसाय में वरिष्ठ व्यावसायिक भूमिकाएँ निभाईं। अमेरिका की एफएमसी कॉर्पोरेशन एक कृषि विज्ञान कंपनी है जो एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ दुनिया भर के उत्पादकों को नवीन समाधान प्रदान करती है।