नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12,714 करोड़ रुपये डाले हैं। इससे पिछले दो माह के दौरान वे शुद्ध बिकवाल बने रहे थे। मई में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये निकाले थे। डिपॉजिटरी सेवा कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार, एक से 25 जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 15,282 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 2,568 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 12,714 करोड़ रुपये रहा। बजाज कैपिटल के संयुक्त चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने कहा कि जून में भारतीय बाजारों में प्रवाह अनुकूल वैश्विक संकेतकों तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के परिदृश्य में सुधार की वजह से बढ़ा है। कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच अंकुशों में ढील दी गई है तथा टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ी है। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्वटी तकनीकी अनुसंधान) श्रीकान्त चौहान ने कहा कि कुल मिलाकर इस सप्ताह एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स करीब 1.49 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस महीने आज की तारीख तक भारत और इंडोनेशिया को छोड़कर अन्य उभरते तथा एशियाई बाजारों से एफपीआई ने निकासी की है।