नई दिल्ली देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण (Covid crisis) को रोकने के लिए मार्च 2020 में लॉकडाउन किया गया था। इसकी वजह से भारत समेत दुनिया भर में सब कुछ जैसे थम सा गया था। लोगों के जीवन यापन पर बड़ा संकट उत्पन्न हो गया था। मेरठ की स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स स्टैग इंटरनेशनल (Stag International) के प्रणव कोहली उस घटना को कभी भूल नहीं सकते थे। उनके पास कोरोना के अलावा लड़ने के लिए अपनी लड़ाई भी थी। उनके क्लाइंट स्पोर्ट्स इक्विपमेंट की जल्द से जल्द डिलीवरी चाहते थे जबकि उनके एंप्लोई कामकाज जारी रखने के लिए कच्चे माल के संकट से जूझ रहे थे। उनकी कंपनी और उनके स्टाफ का जीवन यापन इन्हीं चीजों पर निर्भर था। लॉक डाउन (LockDown) की वजह से पूरे देश में सब कुछ बंद था और कोहली को अपनी जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा था। यह भी पढ़ें: ग्रामीण भारत में फिर से क्यों बढ़ने लगी है गरीबी-कर्ज की समस्याकमजोरी की पहचान कोरोना संकट के बाद स्टैग इंटरनेशनल ने सबसे पहले अपनी कमजोरियों की पहचान शुरू की। कोहली ने कहा कि वह अगली बार इस तरह का कोई संकट आने से पहले खुद को तैयार रखना चाहते थे। उसके बाद इन्वेंटरी मैनेजमेंट की कवायद शुरू की गई। इसके लिए नया सिस्टम लाया गया और अपनी कमजोरियों की पहचान की गई। इसके बाद स्टैग इंटरनेशनल ने मैटल पार्ट, टेबल टेनिस बोर्ड, हाई प्रेशर लैमिनेट और अन्य इन्वेंटरी के लिए स्थानीय कंपनियों की तलाश शुरू की। इन्वेंटरी मैनेजमेंट की सीख कोहली ने कहा, “हमने इससे पहले इन्वेंटरी को अच्छे तरीके से कभी चेक नहीं किया। हम अपनी जरूरत के हिसाब से आर्डर कर देते थे, अब हम इनको बेहतर तरीके से चेक कर रहे हैं। पहले हम जिस स्क्रू के लिए 25 पैसा पे करते थे, अब उसके लिए 45 पैसा पे करते हैं। यह एक ताईवानी स्क्रू है जिसे हैंडल करना सेफ है और इसमें मानवीय दखल की जरूरत कम से कम पड़ती है। हमने इस तरह के डिटेल पर पहले कभी काम नहीं किया।”संकट से मिली सीख कोरोना संकट के दौर में बहुत से छोटे उद्यमियों ने अपने कारोबार को रीशेड्यूल किया। संकट के पहले चरण की वजह से उद्यमियों को जो दिक्कत आई उन्होंने दूसरे चरण में उस से पार पाने का उपाय ढूंढ लिया। कोरोना संकट के पहले चरण से मिली सीख की वजह से उद्यमियों ने दूसरे चरण में अपना कामकाज बेहतर बनाए रखा। उद्यमी अब यह समझने लगे हैं कि बदलते आर्थिक माहौल में उन्हें अपने सरवाइव के लिए कौन से उपाय तलाशने की जरूरत है।यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बाद इन तीन रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर आपको बनाएंगे अमीरLIC के सरल पेंशन प्लान से ऐसे होगा आपको फायदा