नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी (एमओआईएल) के शेयरधारकों ने 3.38 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एमओआईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में यह बताया। कंपनी के अनुसार निदेशक मंडल की पुनर्खरीद समिति ने पात्रता और पात्र शेयरधारकों/लाभार्थियों के नामों को तय करने के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है।