नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर की अपने कारोबार के पहले दिन कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 542 रुपये पर करीब छह प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.36 प्रतिशत के नुकसान के साथ 540 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 6.73 प्रतिशत टूटकर 505.50 रुपये पर आ गया। अंत में यह 5.93 प्रतिशत के नुकसान से 509.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 542 रुपये पर सूचीबद्ध होने के बाद अंत में 5.86 प्रतिशत के नुकसान से 510.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के 800 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 531 से 542 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।