नयी दिल्ली 26 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च, 2020-21 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 619.92 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 399.21 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,084.96 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 703.72 करोड़ रुपये थी। वही कंपनी का कुल खर्च 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में घटकर 348.74 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका कुल खर्च 439.07 करोड़ रुपये था। एसजेवीएन ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 10 रुपये के शेयर पर 40 पैसे प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। एसजेवीाएन का मुख्यालय शिमला में है। यह भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम है।