मुंबई 25 जुलाई (भाषा) एगललियां ओमेगा समूह की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिल्टी अगले से पांच-सात साल में विद्युतचालित वाहनों के कारोबार में 30 से 60 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी की यूरोप में एक कारखाना और अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करने की योजना है। इसी तरह वह भारत में बिजली से चलने वाले वाहन के अलावा अफ्रीकी बाजार में कदम रखेगी। कंपनी का एक कारखाना फरीदाबाद में है। दूसरा कारखाना भी वहीं बन रहा है तथा कुछ महीने में चालू हो सकता है। कंपनी ने पिछले वर्ष पहला तिपहिया वाहन पेश किया था। नारंग ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘हम 200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और विस्तार योजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये और लगाएंगे। हालांकि, हमारी आक्रामक विस्तार योजनाओं और मांग को देखते हुए, हमें स्पष्ट रूप से और अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी। हमें अगले पांच से सात वर्षों में 30 से 60 करोड़ डालर के निवेश की उम्मीद है।’